मुरहू में दो युवकों की गोली मार कर हत्या
रांची/खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव निवासी बिरसा पूर्ति(25 वर्ष) व डऊगड़ा निवासी बांडेया मुंडा (23 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दीपक नामक एक अन्य युवक हमलावरों की चुंगल से किसी तरह भाग निकलने […]
रांची/खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव निवासी बिरसा पूर्ति(25 वर्ष) व डऊगड़ा निवासी बांडेया मुंडा (23 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दीपक नामक एक अन्य युवक हमलावरों की चुंगल से किसी तरह भाग निकलने में सफल रहा. सूत्रों की मानें तो घटना को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली थी.
जानकारी के मुताबिक युवक बिरसा पूर्ति एक अापराधिक मामले में तीन वर्ष से खूंटी जेल में बंद था. हाल ही में वह जमानत पर रिहा होने के बाद तोनेर स्थित अपने घर पहुंचा. बिरसा पूर्ति ने अपने पिता जोरगो पूर्ति से 2000 रुपये यह कह कर लिये कि वह मजदूरी करने दूसरे राज्य में जा रहा है.
इसी बीच 11 बजे के करीब उसके घर में डऊगड़ा के बांडेया मुंडा व दीपक नाम युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे. तीनों एक साथ कहीं जाने के लिए निकले. तभी गांव से कुछ दूर हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका. अपराधियों की मंशा भांपते हुए तीनों बाइक से उतर कर भागने लगे. करीब एक किलोमीटर तक अपराधियों ने उनका पीछा किया. इसके बाद अपराधी बिरसा पूर्ति व बांडेया मुंडा की गोली मार कर हत्या करने के बाद फरार हो गये. दीपक भाग निकलने में सफल रहा. दीपक कौन है, इसका पता नहीं चल सका है. शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को सदर अस्पताल में किया जायेगा.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि बिरसा पूर्ति व बांडेया मुंडा अापराधिक स्वभाव के थे. बांडेया के खिलाफ मुरहू थाना में कई मामले दर्ज हैं. दोनों अपना गिरोह बना कर अापराधिक गतिविधि को अंजाम दे रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या पीएलएफआइ ने घटना को अंजाम दिया है. क्या मारे गये युवक पंकज गिरोह के थे. उन्होंने कहा कि सूचना तो है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है.