रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी…

रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा काली मंदिर रोड डोरंडा द्वारा महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को आदिम जनजाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच में 75 मच्छरदानी का वितरण किया गया. इससे पूर्व प्रात: नौ बजे पूजन किया गया. वहीं दोपहर में 2.43 बजे पर संधि बलि हुई. इसके उपरांत आरती व पुष्पांजलि का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 8:15 AM
रांची : श्री चैती दुर्गा पूजा काली मंदिर रोड डोरंडा द्वारा महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को आदिम जनजाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच में 75 मच्छरदानी का वितरण किया गया. इससे पूर्व प्रात: नौ बजे पूजन किया गया. वहीं दोपहर में 2.43 बजे पर संधि बलि हुई. इसके उपरांत आरती व पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ. समिति द्वारा मेला स्थल में आये अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर समिति के संस्थापक राकेश पाल, अर्चित आनंद, प्रेम वर्मा, मुनचुन राय, बजरंग गुप्ता, सीमा राय सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
भजनों की बही गंगा
संध्या आरती के पश्चात स्थानीय भजन मंडली द्वारा पूजा पंडाल में भजनों की गंगा बहायी गयी. भजन मंडली ने देवा हो देवा गणपति देवा.., निमिया के डाल मइया…, राम जी की
निकली सवारी… राम जी की लीला है न्यारी… आदि भजन पेश किये.

Next Article

Exit mobile version