गलत कर दिया ऑपरेशन, रिम्स ने बचायी जान
रांची : पलामू में एक नर्सिंग होम में चिकित्सकों ने महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया. नतीजा यह हुआ कि महिला का गर्भाशय और आंत फट गयी. महिला की स्थिति बिगड़ती देख नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. आनन-फानन में उक्त महिला को रिम्स में भरती कराया गया. महिला को रिम्स के […]
रांची : पलामू में एक नर्सिंग होम में चिकित्सकों ने महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया. नतीजा यह हुआ कि महिला का गर्भाशय और आंत फट गयी. महिला की स्थिति बिगड़ती देख नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. आनन-फानन में उक्त महिला को रिम्स में भरती कराया गया. महिला को रिम्स के डॉ विनोद कुमार के वार्ड में भरती कराया गया. डॉ निशित एक्का की देखरेख में महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन कर महिला के गर्भाशय अौर आंत को ठीक किया गया. इस संबंध में डॉ निशित एक्का ने बताया कि फिलहाल महिला का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. वह पहले से बेहतर है.