मेन रोड में नो पार्किंग से वाहन जब्त

रांची : शहर में पार्किंग की व्यवस्था देख रही कंपनी जिनोस्टिक सोल्यूशन के कर्मियों ने मंगलवार को मेन रोड में नो पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त किया. जब्त वाहनों को ट्रैफिक थाना को सौंप दिया गया है. कुछ वाहनों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया. रांची नगर निगम ने जिनोस्टिक सोल्यूशन को शहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 8:21 AM
रांची : शहर में पार्किंग की व्यवस्था देख रही कंपनी जिनोस्टिक सोल्यूशन के कर्मियों ने मंगलवार को मेन रोड में नो पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त किया. जब्त वाहनों को ट्रैफिक थाना को सौंप दिया गया है. कुछ वाहनों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया.
रांची नगर निगम ने जिनोस्टिक सोल्यूशन को शहर की पार्किंग व्यवस्था का जिम्मा सौंपा है. कंपनी के कर्मीनो पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त कर एक मिनी ट्रक में लाद कर थाना पहुंचाते हैं. कंपनी के कर्मचारी बीच सड़क पर ट्रक लगाकर छोटी सी माइक से एनाउंस कर वाहनों को नो पार्किंग से हटाने के लिए एनाउंस करते हैं. इस कारण रोड जाम होता है.
जब कंपनी के कर्मिंयों से पूछा गया कि उन्हें बीच रोड में ट्रक लगा कर एनाउंस करने की इजाजत किसने दी है, तो उन्होंने कहा कि निगम और ट्रैफिक पुलिस के आदेश पर ही वे नो पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त करने के लिए मिनी ट्रक लेकर चलते हैं. उन्होंने बताया कि जिस वाहन के मालिक सामने रहते हैं. उनसे ऑन स्पॉट जुर्माना भी ट्रैफिक पुलिस ले लेती है.

Next Article

Exit mobile version