बेड़ो में आग से झुलसी महिला, पति का भी हाथ झुलसा
बेड़ो (रांची) : रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के तुको गाँव निवासी नवरण राम ऊर्फ छोटू की पत्नी मीना देवी (उम्र 35 वर्ष) अपने घर में खाना बनाने के दौरान बुरी तरह से जल गयीं. पत्नी को जलता देख आग बुझाने गये छोटू का दोनों हाथ भी झुलस गया है. पड़ोसियोंकेसहयोग से उपचार के […]
बेड़ो (रांची) : रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के तुको गाँव निवासी नवरण राम ऊर्फ छोटू की पत्नी मीना देवी (उम्र 35 वर्ष) अपने घर में खाना बनाने के दौरान बुरी तरह से जल गयीं. पत्नी को जलता देख आग बुझाने गये छोटू का दोनों हाथ भी झुलस गया है. पड़ोसियोंकेसहयोग से उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वस्थ्यकेंद्रपहुंचाया गया.वहां चिकित्सक डा एसबी खलखोने प्राथमिक उपचार के बादउन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया.
महिला लगभग 80 प्रतिशत जल गयी है. छोटू की पहली पत्नी कीमृत्यु हो जाने के बादउन्होंने मीना से शादी की थी. पूर्व पत्नी से एक बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी से भी दो बेटा है. छोटू रांची में परिवार सहित रहता है. वह चना बेच कर जीविका का उपार्जन करते हैं. रामनवमी पूजा में परिवार सहित अपना पैतृक घर तुको गाँव कल ही आये थे.