11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस के दौरान चौकस रही पुलिस, चप्पे-चप्पे पर थी नजर

रांची: राजधानी रांची व आस-पास के इलाके में रांची पुलिस की सतर्कता और सूझ-बूझ के कारण रामनवमी जुलूस की मुख्य शोभा यात्रा शांतिपूर्ण रही. हालांकि कुछ स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की. बरियातू रोड में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न […]

रांची: राजधानी रांची व आस-पास के इलाके में रांची पुलिस की सतर्कता और सूझ-बूझ के कारण रामनवमी जुलूस की मुख्य शोभा यात्रा शांतिपूर्ण रही. हालांकि कुछ स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की. बरियातू रोड में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. वहीं एकरा मसजिद के समीप पुलिस की तत्परता से विवाद होने से बचा. कुल मिला कर कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि ग्रामीण इलाके में जुलूस समय पर निकला. इस दौरान कहीं भी विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. डीसी के अलावा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा और सिटी एसपी कौशल किशोर खुद विधि-व्यवस्था की माॅनिटरिंग करते रहे. एसएसपी अधिकारियों को पल-पल निर्देश देते रहे. थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी रैंक के अफसर भी इलाके में सतर्क रहे. जिसके कारण विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई.
उल्लेखनीय है कि इस बार रामनवमी जुलूस की मुख्य शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा में करीब 2600 जवान तैनात किये गये थे. जवानों में रैप, जैप और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. इसके अलावा 294 पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी थी. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रही. जुलूस से पहले विभिन्न पूजा समिति के साथ एसएसपी और सिटी एसपी ने विभिन्न स्तरों पर बैठक कर उनसे भी शांति बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें