जमशेदपुर » आंधी से भारी तबाही, कोल्हान में बिजली आपूर्ति चरमराई
तेज आंधी व बारिश से बुधवार को कोल्हान के सभी इलाकों में भारी तबाही हुई. जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के अन्य इलाकों में 50 से अधिक बिजली पोल, 33 केवी, 11 केवी हाइटेंशन तार व सर्विस लाइन के तार टूट गये. इससे अधिकांश इलाके में ब्लैकआउट हो गया. आंधी का सबसे ज्यादा […]
तेज आंधी व बारिश से बुधवार को कोल्हान के सभी इलाकों में भारी तबाही हुई. जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के अन्य इलाकों में 50 से अधिक बिजली पोल, 33 केवी, 11 केवी हाइटेंशन तार व सर्विस लाइन के तार टूट गये. इससे अधिकांश इलाके में ब्लैकआउट हो गया. आंधी का सबसे ज्यादा असर चांडिल के आसपास के क्षेत्राें में हुआ. यहां मानीकुई चांडिल पावर ग्रिड का सीटी उड़ गया. इससे गोलमुरी पावर ग्रिड को बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
इससे जुड़े छोटागोविंदपुर, बारीडीह, मनीफीट, बिरसानगर, खड़ंगाझाड़, जुलसलाई, कीताडीह, बागबेड़ा, परसुडीह, करनडीह, सरजामदा, सोपोडेरा, बावनगोड़ा, राहरगोड़ा इलाके में अंधेरा फैल गया. जबकि सीतारामपुर डैम के ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से पूरा पैनल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा 11 केवी तार भी टूट गया. जिसके वजह से गुरुवार को आदित्यपुर इलाके में जलापूर्ति बंद रहेगी.