VIDEO : मंत्री सीपी सिंह ने कहा, राम मंदिर अयोध्‍या में नहीं तो क्‍या रावलपिंडी में बनेगा

रांची : रघुवर सरकार में नगर विकास मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर अगर अयोध्‍या में नहीं बनेगा तो क्‍या रावलपिंडी में बनेगा. सीपी सिंह ने रामनवमी जुलूस के स्‍वागत मंच से यह बात कही. उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म को पालन करने वाला हर व्यक्ति चाहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 9:19 PM

रांची : रघुवर सरकार में नगर विकास मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर अगर अयोध्‍या में नहीं बनेगा तो क्‍या रावलपिंडी में बनेगा. सीपी सिंह ने रामनवमी जुलूस के स्‍वागत मंच से यह बात कही. उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म को पालन करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि अयोध्‍या में राम मंदिर बने.

उन्‍होंने कहा कि इसी भारत भूमि पर अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण करवाया जायेगा. आज आइये हम सभी मिलकर यह संकल्‍प करें. मंत्री के ऐसा कहते ही वहां उपस्थित जन समूह ने जय श्रीराम का जयघोष किया. खुद सीपी सिंह ने भी जय श्रीराम के नारे के साथ लोगों का उत्‍साह बढ़ाया.

गौरतलब है कि अयोध्‍या में राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा का कोई भी वरिष्‍ठ नेता स्‍पष्‍ट बयान नहीं देता है. राम मंदिर का मामला कोर्ट में लंबित है और भाजपा नेता भी यही कहते सुने जाते हैं कि कोर्ट के मार्गदर्शन और आदेश के अनुरुप ही अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण करवाया जायेगा. हालांकि भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को एक बार फिर से उठाया था और भारी जीत दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version