रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो निवासी अभिनव मिश्रा पर तलवार से हमला कर उसके पॉकेट से 2500 रुपये कुछ युवकों ने निकाल लिये. विरोध करने पर उसकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. राजप्रताप नामक एक अन्य युवक पर भी हमला कर उसकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना बुधवार की रात आठ बजे की है.
घटना को लेकर अभिनव के चाचा धीरेंद्र मिश्रा की शिकायत पर गुरुवार को जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में घटना में शामिल होने का आरोप अनुज, सुमित, अभिषेक, अरनव, चीकू और अमन चौधरी के अलावा अन्य अज्ञात युवकों पर है.
प्राथमिकी के अनुसार अभिनव बुधवार की शाम अपने दोस्त अमन, विष्णु, राजप्रताप, राकेश और सरताज के साथ स्कूटी से रामनवमी का जुलूस देखने निकला था. राज क्लब के पास घूमने के दौरान आरोपी युवकों ने अभिनव को रोक लिया और उससे पूछा कि इधर क्यों घूम रहे हो. जब अभिनव ने कहा, हम कहीं भी घूमें, तुम्हें क्या मतलब. इस पर उक्त युवकों ने अभिनव के सिर पर तलवार से हमला कर दिया. अभिनव को बचाने के दौरान राजप्रताप पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी युवक राज प्रताप और अभिनव की स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.