दुष्कर्म के आराेपी गिरफ्तार नहीं हुए, ताे रांची बंद

रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज के तत्वावधान में विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक गुरुवार को हातमा स्थित सामुदायिक स्थल पर हुई. इस दौरान सरहुल के दिन कांके के हुसिर गांव के पाहन परिवार की बहू के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर रोष व्यक्त किया गया. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 7:10 AM
रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज के तत्वावधान में विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक गुरुवार को हातमा स्थित सामुदायिक स्थल पर हुई. इस दौरान सरहुल के दिन कांके के हुसिर गांव के पाहन परिवार की बहू के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर रोष व्यक्त किया गया. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि पुलिस अविलंब घटना के दोषी को गिरफ्तार करे अौर सजा दिलाये.

लोगों ने कहा कि पुलिस अगर जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन अौर तेज किया जायेगा. लक्ष्मी मुंडा ने कहा कि आदिवासी का मतलब आज सबकुछ झेलना हो गया है. जगलाल पाहन ने कहा कि दोषी को पुलिस प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे, अन्यथा रांची बंद का आह्वान किया जायेगा. केंद्रीय सरना समिति के फूलचंद तिर्की और बबलू मुंडा ने कहा कि आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने सरना समुदाय के लोगों को भी सामने आने का आह्वान किया.

आज पीड़ित परिवार से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
घटना की जानकारी लेने के लिए सरना समुदाय के प्रतिनिधि सात अप्रैल को पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. वे अब तक पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कांके थाना भी जायेंगे. आठ अप्रैल को पुलिस के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा दस अप्रैल को एक बैठक भी होगी, जिसमें आगे के आंदोलन पर विचार होगा.

Next Article

Exit mobile version