नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 194 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नंदन नीलेकणी व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के नाम भी हैं.
झारखंड से छह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है. पार्टी ने कालीचरण मुंडा को खूंटी से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने धनबाद सीट से चंद्रशेखर दुबे को मौका नहीं दिया है. रांची सीट पर भी प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. रांची से सुबोधकांत की उम्मीदवारी को लेकर संशय की स्थिति है.