प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डोल मेला कमेटी की वार्ता, अमन-चैन के लिए उठेंगे हर कदम
कांके: सुकरहुट्टू में छह अप्रैल की घटना को लेकर शुक्रवार की सुबह महावीर मंडल सुकुरहुटू से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक पंचायत भवन में हुई. बैठक के बाद 15-20 सदस्य पंचायत प्रतिनिधि के नेतृत्व में कांके थाना पहुंचे व इंस्पेक्टर राजीव रंजन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया […]
कांके: सुकरहुट्टू में छह अप्रैल की घटना को लेकर शुक्रवार की सुबह महावीर मंडल सुकुरहुटू से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक पंचायत भवन में हुई. बैठक के बाद 15-20 सदस्य पंचायत प्रतिनिधि के नेतृत्व में कांके थाना पहुंचे व इंस्पेक्टर राजीव रंजन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया.
आवेदन में कहा गया है कि गांव की एकता व अमन-चैन बिगाड़ने के उद्देश्य से छह नामजद सहित 30-40 युवकों ने मजमा लगाकर शोभायात्रा रोकने का प्रयास किया. इन पर कार्रवाई की जाये. इधर, थाना में कमेटी के लोगों के आने की सूचना पाकर सुकुरहुटू गांव में कैंप कर रहे सीओ प्रभात भूषण सिंह, बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, बीइइओ सीपी सिंह, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, उपप्रमुख मुकेश साहू थाना पहुंचे व वार्ता की.
तय हुआ कि शिव मंडा पूजा के पहले दोनों पक्ष के 25-25 लोगों की थाना परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक होगी. गांव में शांति व एकता बनी रहे इसके लिए हर कदम उठाये जायेंगे. गौरतलब है कि छह अप्रैल को डोल मेला शोभायात्रा के दौरान तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सुकरहुटू शिव मंदिर के आगे दो पक्षों में बहस हुई थी. अमन पसंद लोगों ने मामले को मौके पर ही सुलझा दिया था.