खुशखबरी: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया छह सौ करोड़, विश्वविद्यालय शिक्षक व कर्मियों के एक वर्ष का वेतन हुआ निर्गत
रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी को अब प्रतिमाह समय पर वेतन मिल सकेगा. शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन के लिए आंदोलन नहीं करना होगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने विवि तथा कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 का वेतन एक साथ निर्गत […]
रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी को अब प्रतिमाह समय पर वेतन मिल सकेगा. शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन के लिए आंदोलन नहीं करना होगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने विवि तथा कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 का वेतन एक साथ निर्गत कर दिया है.
पहले यह राशि प्रत्येक माह सरकार द्वारा प्रत्येक विश्वविद्यालय को अलग-अलग निर्गत की जाती थी. पर इस वर्ष से सरकार द्वारा विवि को एक मुश्त वर्ष भर के वेतन की राशि दे दी जायेगी. जिससे शिक्षक व कर्मचारियों को प्रति माह वेतन समय पर मिल जायेगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा वेतन के लिए छह सौ करोड़ रुपये निर्गत किया गया है.
विवि के शिक्षक व कर्मचारियों ने विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया है. वेतन की राशि संबंधित विश्वविद्यालय के पीएल एकाउंट में दिया जायेगा. वेतन के लिए रांची विश्वविद्यालय को 172 करोड़, 66 लाख, 82 हजार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 107 करोड़, 89 लाख, 95 हजार, सिदो-कान्हो विश्वविद्यालय को 80 करोड़ 92 लाख, 36 हजार, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय को 28 करोड़, 40 लाख 36 हजार व कोल्हान विश्वविद्यालय को 76 करोड़, 11 लाख 65 हजार रुपये दिये जायेंगे.
नैक से संबद्ध कॉलेजों की बढ़ रही संख्या
राज्य में नैक से एक्रीडियेशन (संबद्ध) कॉलेजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रयास से गत वर्ष 16 कॉलेजों को नैक से संबंद्धन मिला था. इस वर्ष मार्च तक 17 कॉलेज को नैक से सबंद्धन मिल चुका है. अंगीभूत कॉलेजों के साथ-साथ संबद्धता प्राप्त कॉलेजों ने भी आवेदन जमा किया है. सभी विवि व कॉलेजों को इसके लिए आवेदन जमा करने को कहा गया है. वर्ष 2004 में इसकी संख्या मात्र आठ थी. राज्य में उच्च शिक्षा में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. राज्य के विवि व कॉलेजों में द्वितीय पाली में पढ़ाई शुरू की गयी है.
वेतन भुगतान में नहीं होगी परेशानी : सचिव
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि विवि व कॉलेज के शिक्षकों को अब समय पर वेतन मिलेगा. शिक्षकों के वेतन भुगतान में होनेवाली परेशानी को देखते हुए विभाग ने सभी विवि के शिक्षक और कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2017-18 का वेतन एक साथ निर्गत कर दिया है. वैसे विवि व कॉलेज जिन्हें अब तक नैक से संबंद्धन नहीं मिला है, उन्हें इसकी प्रक्रिया जल्द-से-जल्द पूरी करने को कहा गया है.