सम्मान: एक्सआइएसएस का 56वां दीक्षांत समारोह, 281 विद्यार्थियों को डिग्री- डिप्लोमा, छात्राओं ने रचा इतिहास, हर विभाग में टॉप
रांची: बी- स्कूल एक्सआइएसएस के 56वां दीक्षांत समारोह में हर डिपार्टमेंट में छात्राओं ने टॉप कर इतिहास रचा़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में सुक्रति श्रीवास्तव, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रीति बाला सहाय, मार्केटिंग मैनेजमेंट में रमया अय्यांकी, फाइनांस मैनजमेंट में भावना कुमारी व रूरल मैनेजमेंट में अद्याशा दास ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया़ कुल 281 विद्यार्थियों […]
रांची: बी- स्कूल एक्सआइएसएस के 56वां दीक्षांत समारोह में हर डिपार्टमेंट में छात्राओं ने टॉप कर इतिहास रचा़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में सुक्रति श्रीवास्तव, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रीति बाला सहाय, मार्केटिंग मैनेजमेंट में रमया अय्यांकी, फाइनांस मैनजमेंट में भावना कुमारी व रूरल मैनेजमेंट में अद्याशा दास ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया़ कुल 281 विद्यार्थियों को डिग्री- डिप्लोमा मिला.
मौके पर मुख्य अतिथि, रांची विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि दुनिया इन नये मैनेजर्स के योगदान की प्रतीक्षा कर रही है़ एक्सआइएसएस की बहुमुखी शिक्षा ने उन्हें समाज व देश का जिम्मेवार व उत्पादक नागरिक बनाया है़ जिस क्षेत्र में जायें, सर्वोत्तम बने़ं अपना नजरिया सकारात्मक रखें और ठंडे दिमाग से काम करे़ं कठिन परिश्रम करनेवाला, परिणाम हासिल करनेवाला और अच्छा नेतृत्व करने वाला बने़ं निजी स्वार्थ से ऊपर रहें और पर्यावरण, वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति भी जिम्मेवारी निभायें. गवर्निंग बॉडी के वाइस चेयरमैन फादर हेनरी बारला ने कहा कि एक्सआइएसएस ने विद्यार्थियों को सिर्फ सपने नहीं दिये, बल्कि उनकी उम्मीदों को भी तराशा है़.
15़ 50 लाख रुपये का अधिकतम पैकेज
एक्सआइएसएस के डायरेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने बताया कि इस साल अधिकतम प्लेसमेंट ऑफर 15़ 50 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा़ 84 फीसदी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का औसत ऑफर बढ़ कर 8.8 9 लाख रुपये हुआ है़ एचआरएम में 67, रूरल मैनेजमेंट में 99, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 68, मार्केटिंग मैनेजमेंट में 91 व फाइनांस मैनेजमेंट में 87 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है़
फादर माइकल वेन डेन बोगार्ट मेमोरियल अवार्ड
डीवीसी के संयुक्त सचिव (सेवानिवृत्त) सह संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र एमआई जाफरी को फादर माइकल वेन डेन बोगार्ट मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया़ उन्होंने कहा कि एक्सआइएसएस में जुड़ा सोशल सर्विस शब्द इसे विशेष बनाता है़ यदि जीवन में सफलता के साथ संतुष्टि चाहते हैं, तो अपने कार्य में सोशल सर्विस शब्द जरूर जोड़े़ं.
एक्सिस व विभिन्न प्रकाशनों का लोकार्पण
मुख्य अतिथि ने संस्थान की वार्षिक पत्रिका एक्सिस- 2017, झारखंड जर्नल ऑफ डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट स्टडीज, सिक्योरिंग चाइल्डहुड- चैलेंजेज, ऑपरच्यूनिटीज एंड स्ट्रेटजीस व रूरल कैंप रिपोर्ट जारी किया़ इस अवसर पर फादर प्रदीप केरकेट्टा, प्रो एसआर शौक, प्रो एमएच अंसारी, प्रो एसएन सिंह, प्रो एआर बोदरा, प्रो रत्नेश चतुर्वेदी, प्रो सजीत लकड़ा व अन्य मौजूद थे़.
मेडल व अवार्ड
हृयूमन रिसोर्स मैनेजमेंट: प्रथम सुक्रति श्रीवास्तव, द्वितीय वैदेही चंद्रशेखर कुमार व तृतीय कृति गुप्ता, एसटी/ एससी टॉपर पलाश किस्पोट्टा.
इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी : प्रथम प्रीति बाला सहाय, द्वितीय चांदनी खातून व तृतीय अनीशा जैन
मार्केटिंग मैनेजमेंट: प्रथम रमया अय्यांकी, द्वितीय हिमांशु चितलांगिया व तृतीय रोनिक सुरेन
फाइनांस मैनेजमेंट : प्रथम भावना कुमारी, द्वितीय श्रेयसी बंका व तृतीय डेजी
रूरल मैनेजमेंट: प्रथम अद्याशा दास, द्वितीय निशत फिरदौस व तृतीय उज्मा मरयम, एसटी/ एससी टॉपर सुजाता रानी
बेस्ट सोशल वर्कर इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट : गुणमीत सिंह खुराना
उन्नीकृष्णन बुक ग्रांट : आइवन लाला फिलिप
स्व अर्णव राय मेमोरियल बेस्ट कम्यूनिकेशन कैश अवार्ड: संचिता गुप्ता
कासा बेस्ट आऊटगोइंग स्टूडेंट अवार्ड (रूरल मैनेजमेंट): सूरज तिग्गा
सोडा बेस्ट परफॉरमेंस इन रूरल फील्ड वर्क अवार्ड : प्रीति बाला सहाय