रांची से गयी इंडिगो की एयर इंडिया से टक्कर होते-होते बची

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतररारष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया और इंडिगो के दो विमान आमने-सामने आ गये और उनके बीच टक्कर होते होते बची. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि सुबह सवा 11 बजे एयर इंडिया का दिल्ली-गोवा ए आइ 156 विमान रनवे 28 से उड़ान भरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:57 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतररारष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया और इंडिगो के दो विमान आमने-सामने आ गये और उनके बीच टक्कर होते होते बची. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि सुबह सवा 11 बजे एयर इंडिया का दिल्ली-गोवा ए आइ 156 विमान रनवे 28 से उड़ान भरने वाला था.

तभी हवाई यातायात नियंत्रक ने पायलट से रुकने और वापस बे में जाने को कहा. इसके कुछ मिनटों बाद ही इंडिगो का रांची-दिल्ली 6इ398 उसी रनवे पर उतरा. एयर इंडिया के विमान में 122 यात्री सवार थे. एयर इंडिया का विमान दोपहर 12.50 मिनट पर आखिरकार गोवा रवाना हुआ.

Next Article

Exit mobile version