आडवाणी आज रांची में
रांची:भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी नौ मार्च को सेवा विमान से शाम तीन बजे रांची आयेंगे. प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने बताया कि श्री आडवाणी बरियातू स्थित मैथन मैरेज हॉल में कैलाश पति के संग : स्मृति के क्षण नामक स्मारिका का विमोचन दिन के साढ़े तीन बजे करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष […]
रांची:भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी नौ मार्च को सेवा विमान से शाम तीन बजे रांची आयेंगे. प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने बताया कि श्री आडवाणी बरियातू स्थित मैथन मैरेज हॉल में कैलाश पति के संग : स्मृति के क्षण नामक स्मारिका का विमोचन दिन के साढ़े तीन बजे करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय, सांसद यशवंत सिन्हा उपस्थित रहेंगे. स्मारिका के प्रकाशन में मो कमाल खां, रविनाथ किशोर, शिवपूजन पाठक और लक्ष्मीचंद्र दीक्षित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. स्मारिका में कैलाशपति मिश्र के साथ बिताये गये क्षण समेटने की कोशिश की गयी है.