प्रभात खबर का ”अपराजिता सम्मान समारोह” आज, मशहूर गायिका कविता सेठ बांधेंगीं समां
रांची : प्रभात खबर ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष की राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कठिन परिश्रम से अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुरमू होंगी. वह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. साथ ही झारखंड […]
रांची : प्रभात खबर ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष की राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कठिन परिश्रम से अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुरमू होंगी. वह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. साथ ही झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगी. दोनों अतिथियों द्वारा समारोह में 26 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. ये महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
प्रभात खबर द्वारा इसके लिए अपराजिता सम्मान समारोह के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मान समारोह का आयोजन आठ अप्रैल को रिम्स के अॉडिटोरियम में होगा, जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. साथ ही बॉलीवुड की मशहूर गायिका कविता सेठ अपने सुरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगी.
सम्मान समारोह मेें प्रवेश सिर्फ पास से ही मिलेगा
इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए प्रभात खबर द्वारा अधिकृत पास की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले दर्शकों से आग्रह है कि शाम 4.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लें.
बॉलीवुड की मशहूर गायिका कविता सेठ बांधेंगीं समां
कविता सेठ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के रूप में जाना-पहचाना नाम है. फिल्म नीरजा में कविता सेठ के गाये गीत, जीते हैं चल…काफी लोकप्रिय हुआ. कविता को गायकी के लिए फिल्म फेयर तथा स्टार स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट फिमेल प्लेबेक सिंगर का अवार्ड मिल चुका है. कविता को गंधर्व द्वारा संगीत अलंकार से सम्मानित किया गया है. इन्होंने फिल्म वादा में मौला…, फिल्म गैंगस्टर में मुझे मत रोको…, फिल्म वेकअप सिड में गूंजा सा है कोई इक तारा…जैसे गीत गाये. फिल्म कॉकटेल में गाना तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो… काफी चर्चित हुआ. कविता सेठ के कई एलबम भी बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें इक दिन, खुदा वही है, बुल्लेशाह, कबिरा सुफियाना आदि शामिल हैं.