Loading election data...

”प्रभात खबर” के ”अपराजिता सम्मान समारोह” में बोलीं राज्‍यपाल – स्‍वयं सहायता समूह से निखरी महिलाओं की प्रतिभा

रांची : प्रभात खबर की ओर से महिला सम्‍मान कार्यक्रत’अपराजिता सम्मान समारोह’ में मुख्‍य अतिथि राज्‍य की राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज हम सभी किसी ना किसी रूप में महिलाओं को नमन करते हैं. देवी के रूप में ही सही. लेकिन आहिस्‍ता आहिस्‍ता बदलते दिन के साथ बीच में महिलाओं को थोड़ा नजरअंदाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:56 PM

रांची : प्रभात खबर की ओर से महिला सम्‍मान कार्यक्रत’अपराजिता सम्मान समारोह’ में मुख्‍य अतिथि राज्‍य की राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज हम सभी किसी ना किसी रूप में महिलाओं को नमन करते हैं. देवी के रूप में ही सही. लेकिन आहिस्‍ता आहिस्‍ता बदलते दिन के साथ बीच में महिलाओं को थोड़ा नजरअंदाज किया गया. लेकिन अब महिलाओं को समुचित सम्‍मान मिलने लगा है. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का धन्‍यवाद दिया जाना चाहिए.

राज्‍यपाल ने कहा कि अटल जी कहते थे राष्‍ट्र के दो अंग हैं एक महिला और एक पुरुष, महिलाएं कमजोर होंगी तो राष्‍ट्र कमजोर होगा. भारत एक जमीन का टुकड़ा नहीं है जीता जागता राष्‍ट्रपुरुष है. इसका एक अंग दुर्बल है. देश को परम वैभवसंपन्‍न राष्‍ट्र बनाने के लिए महिलाओं को सशक्‍त बनाना होगा. इसके लिए समूह बनाकर काम करने की जरुरत है.

राज्‍यपाल ने कहा कि आज देश के हर कोने में महिलाओं का स्‍वयं सहायता समूह देखने को मिल जायेगा. इस समूह के माध्‍यम से महिलाएं शिक्षा, व्‍यवसाय और अन्‍य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. महिलाओं के पास कुछ ना कुछ प्रतिभा है. 70 फीसदी महिलाएं जो गांवों में भी रहती हैं उनके पास भी प्रतिभा की कमी नहीं है.

प्रभात खबर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष की राज्य की उन चुनिंदा महिलाओं को सम्‍मानित कर रहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कठिन परिश्रम से अपना, अपने राज्य व देश का नाम रौशन किया है. कार्यक्रम में झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं. मौके पर 26 महिलाओं को सम्मानित किया जाना है. ये महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर गायिका कविता सेठ अपने सुरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगी.

Next Article

Exit mobile version