15 क्विंटल कोयला जब्त
बुढ़मू. बुढ़मू पुलिस ने छापर जंगल से पांच मोटरसाइकिल पर लदे कोयला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में समीर आलम, गुरफान खान, सुफयान मलिक, सोयब अंसारी, सकीब अंसारी व मजीद आलम शामिल हैं. उक्त सभी बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा, चकमे व मतवे के रहनेवाले हैं. वहीं […]
बुढ़मू. बुढ़मू पुलिस ने छापर जंगल से पांच मोटरसाइकिल पर लदे कोयला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में समीर आलम, गुरफान खान, सुफयान मलिक, सोयब अंसारी, सकीब अंसारी व मजीद आलम शामिल हैं. उक्त सभी बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा, चकमे व मतवे के रहनेवाले हैं.
वहीं जब्त मोटरसाइकिलों में बजाज डिस्कवर (जेएच01जेड-7322), (जेएच01एसी-4814), (जेएच01डब्लू-4126), (जेएच01डब्लू-3432) व (जेएच08बी-0661) शामिल है.
उक्त पांचों मोटरसाइकिल पर लदा करीब 15 क्विंटल कोयला भी पुलिस ने जब्त किया. वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी ने एक टीम गठित कर छापर जंगल में छापेमारी की. टीम में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह, मार्कंडेय मिश्रा, सुधीर चंद्र उरांव, मनदीप गुप्ता, मंगल हेंब्रम, कृष्णराम प्रजापति व रामकुमार प्रसाद शामिल थे.