धनजी ने कहने पर डब्लू ने ठहराया था शूटरों को

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में पुलिस गिरफ्त में आया डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को शूटरों के ठिकाना, शूटरों के नाम-पता व हुलिया के साथ उनसे संपर्क रखनेवाले लोगों की भी जानकारी दी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 6:19 AM
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में पुलिस गिरफ्त में आया डब्लू मिश्रा उर्फ डब्लू गिरि उर्फ मृत्युंजय गिरि ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है. उसने पुलिस को शूटरों के ठिकाना, शूटरों के नाम-पता व हुलिया के साथ उनसे संपर्क रखनेवाले लोगों की भी जानकारी दी है. पुलिस डब्लू को गोपनीय स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है.

डब्लू ही वह शख्स है, जिसने कुसुम विहार में सीएफआरआइ के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर अह्लाद राय के घर में चार शूटरों पंकज, संतोष, विजय व मोनू का पहचानकर्ता बन कर किराये पर कमरे दिलवाया था. उसका कहना है कि ऐसा करने के लिए उसे मेंशन के धनंजय सिंह (विधायक संजीव के निजी बॉडी गार्ड) ने कहा था. संतोष मुख्य शूटर था. संतोष ही हथियार व योजना की पूरी जानकारी दे सकता है. संतोष यूपी के लखनऊ का बताया जा रहा है. संतोष का मेंशन के किन-किन लोगों से संबंध है, वे लोग किन लोगों से मिलते थे आदि अहम जानकारी उसने पुलिस को दी है. डब्लू को लेकर पुलिस ने झरिया व धनबाद में कई स्थानों पर छापामारी की है.

डब्लू के बयान के बाद सिंह मेंशन पर शिकंजा कसता जा रहा है. डब्लू ने शूटरों द्वारा उपयोग की गयी बाइक के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. डब्लू की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम यूपी के इलाहाबाद, लखनऊ व सुल्तानपुर में छापामारी की है. पुलिस को डब्लू ने रंजय हत्याकांड के बारे में भी कुछ जानकारी दी है. पुलिस डब्लू से मिली जानकारी के आधार पर उसके तीन-चार करीबियों को खोज रही है. पुलिस अभी डब्लू की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे हुए है. पुलिस अगर डब्लू की गिरफ्तारी को सार्वजनिक कर देती है, तो उसे 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करना होगा.

Next Article

Exit mobile version