profilePicture

गांव में दारू निर्माण व सेवन पर लगायी पूर्ण पाबंदी

झिंझरी पीपरटोली गांव की महिलाओं ने नशा के खिलाफ खोला मोरचा मांडर : प्रखंड के झिंझरी पीपरटोली की महिलाओं ने गांव में हड़िया-दारू बनाने व इसे पीने-पिलाने के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. उनका कहना है कि गांव में दारू-हड़िया का निर्माण व इसे पीने-पिलाने की संस्कृति से उनका परिवार बरबाद हो रहा है. महिला-पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:08 AM
झिंझरी पीपरटोली गांव की महिलाओं ने नशा के खिलाफ खोला मोरचा
मांडर : प्रखंड के झिंझरी पीपरटोली की महिलाओं ने गांव में हड़िया-दारू बनाने व इसे पीने-पिलाने के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. उनका कहना है कि गांव में दारू-हड़िया का निर्माण व इसे पीने-पिलाने की संस्कृति से उनका परिवार बरबाद हो रहा है.
महिला-पुरुष व युवक नशे की चंगुल में फंसे हुए हैं. जो आये दिन पारिवारिक कलह का कारण बनता है. महिलाओं ने गांव में दारू-हड़िया
बनाने व इसके सेवन पर पूर्ण रूप से पाबंदी के लिए रविवार को जिप सदस्य सुनील उरांव की अध्यक्षता में बैठक की.
बैठक में सामूहिक रूप से इसके लिए सहमति जतायी गयी व संकल्प लिया गया. गांव में इस निर्णय के लिए सुनील उरांव ने महिलाओं को बधाई दी. कहा कि दारू-हड़िया पर पूर्ण पाबंदी से गांव को एक नयी दिशा मिलेगी. मौके पर वार्ड सदस्य राजू मिंज, ललिता उरांइन, फूलो उरांइन, बुधनी कच्छप, जानकी देवी, सोनामनि उरांइन, पोको उरांइन, चारी उरांइन, मानती देवी, सुको उरांइन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version