अर्जुन सिंघानिया को अध्यक्ष चुना गया
रांची : मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की सत्र 2016-17 की वार्षिक आमसभा रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता विष्णु प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से हमारे टीम द्वारा जो सामाजिक काम किया गया है, वह एक सरहानीय कदम हैं और आशा करते हैं कि आगे जो भी कमेटी बनेगी, वो भी निरंतर सामाजिक काम करती रहेगी.
सचिव मनीष लोधा ने सत्र 2016-17 का वार्षिक प्रतिवेदन रखा अौर मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला़ मौके पर पिछले एक वर्ष में किये गये सभी कार्यक्रम के संयोजकों को सम्मानित किया गया.
आमसभा में चुनाव पदाधिकारी मुकेश जाजोदिया, प्रवीण छाबड़ा, वरुण जालान द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया को चुना गया़ अध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया ने इसी दौरान अपनी नयी कमेटी की भी घोषणा की. कमेटी में सचिव-विशाल पाडिया, उपाध्यक्ष-मनीष लोधा, अजय डिडवानिया, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता तुषार विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष-प्रकाश दलानिया, सह कोषाध्यक्ष अमित चौधरी, सह-सचिव अमित माहेश्वरी एवं 23 कार्यकारिणी सदस्य को शपथ दिलयी गयी.
प्रवीण छाबड़ा ने संचालन किया एवं तुषार विजयवर्गीय ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी, प्रांतीय सचिव बांके बिहारी शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता प्रकाश शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय मुख्यालय प्रभारी अभिषेक अग्रवाल, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रोहित सारदा, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जाजोदिया, मुकेश जालान, प्रवीण छाबड़ा, राहुल अग्रवाल, वरुण जालान, संजय सिंघानिया, अशोक लाठ, दीपक अग्रवाल, सचिन मोतिका, राकेश जैन, मयंक बुधिया, आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शुभम सिंघानिया, आयुष अग्रवाल, मनोज काबरा, अमित चौधरी, गौरव माहेश्वरी, जयदेव धूत, केएल भारतीय, मुकेश बांका, संजय बजाज, रवि अग्रवाल, कमलेश संचेती, अमित सोनी, आशीष कुमार डालमिया, संदीप जालान, प्रमोद केडिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे़