बसंत विहार के लोगों ने एसएसपी के साथ सुरक्षा को लेकर की चर्चा

रांची : कांके रोड स्थित बसंत विहार में बसंत विहार विकास समिति द्वारा आयोजित बैठक में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शिरकत की़ इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी़ बसंत विहार मोहल्ला को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी लगाने, सुरक्षागार्ड रखने व वाट्सएप ग्रुप बनाये जाने का सुझाव एसएसपी ने दिया़ एसएसपी ने बीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:15 AM
रांची : कांके रोड स्थित बसंत विहार में बसंत विहार विकास समिति द्वारा आयोजित बैठक में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शिरकत की़ इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी़ बसंत विहार मोहल्ला को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी लगाने, सुरक्षागार्ड रखने व वाट्सएप ग्रुप बनाये जाने का सुझाव एसएसपी ने दिया़ एसएसपी ने बीट पुलिसिंग के तहत इस मोहल्ला के लिए कुछ बीट ऑफिसर दिये जाने की बात कही़ एसएसपी ने स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण किया, जहां बीट पुलिसिंग के लिए पदाधिकारियों को रखा जायेगा.
इधर, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने मोहल्ले में ड्रॉप बॉक्स लगाने, टाइगर और पीसीआर के जवान की तैनाती की बात कही. उन्होंने थाना के अधिकारियों का फोन नंबर मुहल्लेवासियों को उपलब्ध कराया़ गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी ने भी लोगों को संबोधित किया़
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय मारू, सचिव बलकार सिंह नामधारी एवं 50 से अधिक लोग उपस्थित थे़ गौरतलब है कि इसी मुहल्ले में रहनेवाले उद्योगपति अरुण कुमार छावछरिया के घर में कुछ दिन पहले डकैती हुई थी.

Next Article

Exit mobile version