दो साल लगेंगे वनरक्षियों को प्रशिक्षण देने में

रांची : राज्य में वनरक्षियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने पहले चरण में कुछ जिलों के परिणाम निकाल दिये हैं. करीब 2200 वनरक्षियों की नियुक्ति होनी है. इतने वनरक्षियों को एक साथ प्रशिक्षण देने की व्यवस्था राज्य सरकार के पास नहीं है. वन विभाग के हजारीबाग और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 5:23 AM
रांची : राज्य में वनरक्षियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने पहले चरण में कुछ जिलों के परिणाम निकाल दिये हैं. करीब 2200 वनरक्षियों की नियुक्ति होनी है. इतने वनरक्षियों को एक साथ प्रशिक्षण देने की व्यवस्था राज्य सरकार के पास नहीं है. वन विभाग के हजारीबाग और महिलौंग, रांची स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण होना है. दोनों स्थानों पर करीब 100 वनरक्षियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है. तीन-तीन माह का प्रशिक्षण इन लोगों को दिया जाना है. पूरी प्रशिक्षण प्रकिया में करीब दो साल लगेगा.
पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनी है कमेटी : वनरक्षियों को प्रशिक्षण देने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने का जिम्मा एक कमेटी को दी गयी है.
कमेटी के अध्यक्ष अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, शोध एवं प्रशिक्षण केपी पांडेय को बनाया गया था. इसमें एपीसीसीएफ अखिलेश शर्मा, मुख्य वन संरक्षक अखिलेश कुमार, वन संरक्षक दिनेश कुमार, वाइके दास, डीएफओ आरएल बख्शी, डीएफओ चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा को रखा गया है. कमेटी की सदस्य सचिव महिलौंग प्रशिक्षण विद्यालय की निदेशक स्मिता पंकज बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version