रांची के किशोरगंज में ओवरसीज बैंक से 7.65 लाख रुपये की लूट
रांची : रांची के किशोरगंज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से अपराधियों ने 7.65 लाख रुपये की लूट कर ली. यह लूट अपराधियों ने दोपहर के तीन बजे के आसपास की. तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया. तीन अपराधियों में दो के पास पिस्तौल अौर एक के पास चाकू था. सभी […]
रांची : रांची के किशोरगंज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से अपराधियों ने 7.65 लाख रुपये की लूट कर ली. यह लूट अपराधियों ने दोपहर के तीन बजे के आसपास की. तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया. तीन अपराधियों में दो के पास पिस्तौल अौर एक के पास चाकू था. सभी अपराधी बाइक से आये थे और घटना को अंजाम देकर भाग निकले. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.