अपहर्ताओं की मोटरसाइिकल से कूद कर भाग निकले साहसी शिक्षक, देखते रह गए अपराधी

बेड़ो: थाना क्षेत्र के मासु गांव के जंगल के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर प्राथमिक विद्यालय हुलसी के सहायक शिक्षक जयप्रकाश किंडो का अपहरण कर लिया. अपराधी उन्हें मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे. इसी क्रम में कर्रा थाना के पलसा गांव के पास ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:27 AM
बेड़ो: थाना क्षेत्र के मासु गांव के जंगल के समीप सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर प्राथमिक विद्यालय हुलसी के सहायक शिक्षक जयप्रकाश किंडो का अपहरण कर लिया. अपराधी उन्हें मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे. इसी क्रम में कर्रा थाना के पलसा गांव के पास ग्रामीणों को देख शिक्षक की हिम्मत बढ़ी अौर वे मोटरसाइकिल से कूद गये. यह देख अपहर्ता वहां से भाग निकले. इस संबंध में शिक्षक जयप्रकाश द्वारा बेड़ो थाना में मामला दर्ज कराया गया है. डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस अपहरणकर्ताअों की तलाश में जुटी है.
बाइक रोकी, कहा साहब मीटिंग के लिए बुलाये हैं : डीएसपी ने बताया कि घाघरा (गुमला) निवासी शिक्षक जयप्रकाश किंडो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ अपनी स्पलेंडर मोटरसाइकिल (जेएच 07डी-8351) से स्कूल जा रहे थे. रास्ते में जंगल के पास नकाब पहने दो लोगों ने उन्हें रोका. उन्होंने जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल रोकी. पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो अौर लोग आ गये. शिक्षक से कहा कि साहब मीटिंग के लिए बुलाये हैं.

इसके बाद उक्त चारों ने प्रधानाध्यापिका को वहीं छोड़ दिया व शिक्षक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गये. इसके बाद लतरातु डैम के पास अपहर्ताअों ने शिक्षक के मोबाइल से ही उसके घर में पिता मंगरा भगत से बात करायी व रंगदारी के नाम पर रुपये की मांग की. इसके बाद अपहर्ता शिक्षक को लेकर डुमरगड़ी, बिरदा होते हुए पलसा गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों को देख शिक्षक मोटरसाइकिल से कूद पड़े. वहां से वह दोपहर 3.30 बजे बेड़ो थाना पहुंचे व घटना की जानकारी दी. शिक्षक जयप्रकाश गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बॉबी भगत का भतीजा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही श्री भगत परिजन सहित बेड़ो थाना पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version