स्वामी परमानंद बने राजा व जॉन आफ केनेडी रानी

-सीएमपीडीआइ का जूडी गार्लेड बना प्रिंस ऑफ दी शो -आरडीसीआइएस सेल के डायमंड को मिला प्रिंसेज ऑफ दी शो का खिताब रांचीः द रोज सोसाइटी ऑफ रांची की ओर से रविवार को आयोजित बसंतकालीन गुलाब प्रदर्शनी में रांची क्लब के स्वामी परमानंद राजा बने. वहीं रांची क्लब के ही जॉन ऑफ केनेडी रानी घोषित हुईं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:48 AM

-सीएमपीडीआइ का जूडी गार्लेड बना प्रिंस ऑफ दी शो

-आरडीसीआइएस सेल के डायमंड को मिला प्रिंसेज ऑफ दी शो का खिताब

रांचीः द रोज सोसाइटी ऑफ रांची की ओर से रविवार को आयोजित बसंतकालीन गुलाब प्रदर्शनी में रांची क्लब के स्वामी परमानंद राजा बने. वहीं रांची क्लब के ही जॉन ऑफ केनेडी रानी घोषित हुईं. इसके अलावा सीएमपीडीआइ के जूडी गार्लेड नाम की फ्लोरी बंडा प्रिंस ऑफ दी शो व आरडीसीआइएस सेल का गुलाब ‘डायमंड’ को प्रिंसेज ऑफ दी शो घोषित किया गया.

रांची क्लब को रोजेरियन ऑफ दी शो व रोजेरियन ऑफ दी इयर का खिताब प्रदान किया गया. रांची क्लब के अध्यक्ष अजय छाबड़ा ने पुरस्कार ग्रहण किया. इन सभी विजयी प्रतिभागियों को एसबीआइ की डीजीएम प्रवीणा काला ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गुलाब फूलों का राजा है. गुलाब एक साकारात्मक सोच पैदा करता है. इससे पूर्व दी रोज सोसाइटी ऑफ रांची के सचिव डॉ हर प्रकाश बहल ने बताया कि गुलाब प्रदर्शनी में दो सौ से ज्यादा गुलाब की प्रजातियां प्रदर्शित की गयीं. मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी थी. इसमें विजयी रहे प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version