चार माह से मानदेय नहीं, बेरंग होगी डेढ़ लाख शिक्षकों व रसोइयों की होली
रांचीः राज्य के 80 हजार पारा शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला. इनके अलावा विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बनाने वाली रसोइया व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिला है. इससे राज्य के लगभग डेढ़ लाख से अधिक शिक्षक व रसोइया की होली बेरंग गुजरेगी. मानदेय नहीं मिलने से […]
रांचीः राज्य के 80 हजार पारा शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला. इनके अलावा विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बनाने वाली रसोइया व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिला है. इससे राज्य के लगभग डेढ़ लाख से अधिक शिक्षक व रसोइया की होली बेरंग गुजरेगी. मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षकों ने सरकार से होली से पहले मानदेय भुगतान की मांग की है.
पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि पारा शिक्षकों को अक्तूबर के बाद से मानदेय नहीं मिला है. कुछ जिलों में तो अक्तूबर का मानदेय भी नहीं मिला है. इस संबंध में पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी निदेशक प्रदीप कुमार चौबे से मिला था. उन्होंने शीघ्र मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन भुगतान नहीं हुआ.