एसबीआइ एटीएम में पैसा खत्म, ग्राहक परेशान
रांची. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक एटीएम से पैसा निकालने के लिए काफी परेशान रहे. यह परेशानी सोमवार की शाम से कई एटीएम में देखने को मिली. मंगलवार को भी यही स्थिति थी. एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण परेशान ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटकते दिखे. मंगलवार को दोपहर एक बजे […]
रांची. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक एटीएम से पैसा निकालने के लिए काफी परेशान रहे. यह परेशानी सोमवार की शाम से कई एटीएम में देखने को मिली. मंगलवार को भी यही स्थिति थी. एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण परेशान ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटकते दिखे.
मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद कई एटीएमों में पैसा डालना शुरू किया गया. लेकिन शाम तक कई एटीएम में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी थी. बरियातू, कोकर, ओल्ड एचबी रोड, डंगरा टोली, लालपुर समेत कई जगहों के एसबीआइ के एटीएम में दोपहर चार बजे तक पैसा नहीं था.
एटीएम में पैसा डालने में समय तो लगेगा न
सोमवार से कई एटीएम में पैसा नहीं है, क्या परेशानी है?
कोई परेशानी नहीं है. एटीएम में पैसा है. अगर एटीएम में पैसा खत्म हो गया है, तो डाल दिया जायेगा.
लोगों की शिकायत है कि मशीनों में काफी समय से पैसा नहीं है?
पैसा खत्म हुआ है, तो डालने में समय तो लगेगा.
विकास कुमार, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक