बाइक की चाबी मिलते ही खुशी से झूमी एलिजाबेथ
रांची : प्रभात खबर न्यू इयर धमाका पाठक याेजना के विजेताओं को प्रभात खबर सभागार में मंगलवार को पुरस्कार दिया गया. प्रभात खबर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता व संजय कुमार कक्कू ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपा. खूंटी निवासी एलिजाबेथ मुंडू को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल की चाबी आरके दत्ता ने दी. वहीं […]
रांची : प्रभात खबर न्यू इयर धमाका पाठक याेजना के विजेताओं को प्रभात खबर सभागार में मंगलवार को पुरस्कार दिया गया. प्रभात खबर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता व संजय कुमार कक्कू ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपा. खूंटी निवासी एलिजाबेथ मुंडू को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल की चाबी आरके दत्ता ने दी.
वहीं बरियातू रांची की राधिका कुमारी को वैक्यूम क्लीनर, धुर्वा के पवन कुमार व रातू की कोमल कुमारी को एलइडी टीवी दिया गया. कोकर निवासी सुरेश कुजूर को मोबाइल सेट व कांके रोड निवासी शहनवाज अशरफ को मिक्सर ग्राइंडर दिया गया. ड्राॅ के अन्य विजेता अपना पुरस्कार 18 अप्रैल तक प्रभात खबर में आकर प्राप्त कर सकते हैं. पुरस्कार कार्यालय में दोपहर एक बजे से संध्या पांच बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.
रविवार को उपहार का वितरण नहीं किया जायेगा. लक्की ड्राॅ में जिन विजेताओं का पुरस्कार के लिए चयन किया गया, उनमें गोंदलीपोखर अनगड़ा निवासी विधान नायक व खोरहा टोली कोकर निवासी जेन सिंघु बाला होरो को वैक्यूम क्लिनर, बजरा रांची निवासी उमंग कुमार को वाशिंग मशीन, न्यू एजी कॉलोनी डोरंडा निवासी रिया कुमारी को मोबाइल सेट, करम टोली बेड़ो निवासी सुहदेव भगत व बेलचांद टोली बेड़ो निवासी अनूप खलखो को टोस्टर, पीस रोड लालपुर निवासी शांति कुजूर व बैंक कॉलोनी कोकर निवासी जितेंद्र कुमार को इंडक्शन कुकर, जोड़ा तालाब बरियातू निवासी सुशील केरकेट्टा व महादेव टोली चुटिया निवासी नुएल केरकेट्टा को ग्राइंडर का पुरस्कार मिला.