विधायिका की गरिमा बढ़ाने का प्रयास करें : स्पीकर

रांची: स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा है कि विधायिका की गरिमा को और बढ़ाने का समेकित प्रयास करना चाहिए़ व्यवस्था को अधिक मजबूत और जनोपयोगी बनाया जाना चाहिए़ स्पीकर मंगलवार को विधानसभा कमेटियों के सभापति और सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में कमेटी के सभापति और सदस्यों को कई दिशा-निर्देश दिये गये़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 6:29 AM
रांची: स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा है कि विधायिका की गरिमा को और बढ़ाने का समेकित प्रयास करना चाहिए़ व्यवस्था को अधिक मजबूत और जनोपयोगी बनाया जाना चाहिए़ स्पीकर मंगलवार को विधानसभा कमेटियों के सभापति और सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में कमेटी के सभापति और सदस्यों को कई दिशा-निर्देश दिये गये़ स्पीकर ने समिति के सदस्यों को आवश्यक रूप से बैठकों में शामिल होने को कहा़ इसके साथ समिति के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया़.

स्पीकर का कहना था कि राज्य के अंदर स्थल अध्ययन यात्रा में जिला के विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मलित करे़ं बैठक में समिति की रिपोर्ट समय सीमा के अंदर प्रस्तुत करने पर भी चर्चा हुई़ इसके साथ ही कमेटियों की बैठक पूर्व निर्धारित करने की व्यवस्था पर जोर दिया गया़ इस अवसर पर सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, साधु चरण महतो, अमित कुमार, दीपक बिरुआ, भानु प्रताप शाही, विमला प्रधान, सीता सोरेन, गणेश गंझू, नलिन सोरेन, बिरंची नारायण सहित कई विधायक मौजूद थे.

मामले के निष्पादन के लिए सेल का गठन हो : बैठक में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति अशोक कुमार ने कहा कि विभागीय स्तर पर समितियों के मामले के निष्पादन के लिए एक सेल का गठन होना चाहिए़ प्राक्कलन समिति के सभापति निर्भय शाहबादी का कहना था कि राज्य के बाहर अध्ययन यात्रा में सदस्य के साथ सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारी आवश्यक रूप से सम्मलित होने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए़ समितियों के प्रतिवेदन पर एक्शन टेकेन रिपोर्ट पेश करने और विभाग के वरीय पदाधिकारियों के शामिल होने पर जोर दिया़ बैठक में सभापति जोबा मांझी, जय प्रकाश भाई पटेल, मेनका सरदार, फूलंचद मंडल, मनोज कुमार यादव, नवीन जायसवाल, सत्येंद्र नाथ तिवारी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version