VIDEO: जेपीएससी अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया स्थगित, सीएम के साथ बैठक आज
रांची : जेपीएससी अभ्यर्थियों ने बुधवार को रांची में होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है. मामले को लेकर देर रात मुख्यमंत्री आवास पर छात्र नेताओं की मुख्यमंत्री से बातचीत हुई, उसके बाद बुधवार को होने वाले विशाल सभा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने छात्रों को […]
रांची : जेपीएससी अभ्यर्थियों ने बुधवार को रांची में होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है. मामले को लेकर देर रात मुख्यमंत्री आवास पर छात्र नेताओं की मुख्यमंत्री से बातचीत हुई, उसके बाद बुधवार को होने वाले विशाल सभा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि बुधवार को 11 बजे सचिवालय में जेपीएससी के मसले पर एक हाई लेबल बैठक होगी जिसमें छात्रों के भी 5 प्रतिनिधि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि जेपीएससी के विवाद को बैठक में ही सुलझा लिया जायेगा.
प्रभात खबर फेसबुक लाइव में बोले छात्र, नक्सली बनेंगे तो नौकरी और पैसा दोनों मिलेगा
आपको बता दें कि कल प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ छात्रों ने बातचीत की थी. जिस दौरान उन्होंने अपनी बातें रखी. यहां हम आपको छात्रों के साथ हुई बातचीत का वीडियो दिखा रहे हैं…