रांची कॉलेज में ऑनलाइन होगी नामांकन की प्रक्रिया

रांची : रांची कॉलेज के एल एल. एम. कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया ऑन लाइन कर दी गयी है . सत्र 2017-2019 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियो को कॉलेज के वेब साईट www.ranch.collegeranch..org पर उपलब्ध नामांकन प्रपत्र भरना होगा . नामांकन प्रक्रिया से सम्बंधित सारी जानकारी कॉलेज के वेब साईट पर उपलब्ध करा दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:47 PM

रांची : रांची कॉलेज के एल एल. एम. कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया ऑन लाइन कर दी गयी है . सत्र 2017-2019 में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियो को कॉलेज के वेब साईट www.ranch.collegeranch..org पर उपलब्ध नामांकन प्रपत्र भरना होगा . नामांकन प्रक्रिया से सम्बंधित सारी जानकारी कॉलेज के वेब साईट पर उपलब्ध करा दी गयी है . नामांकन प्रक्रिया दिनांक 15.04.2017 से आरंभ होगी जो 26.04.2017 तक चलेगी.

प्रक्रिया पूरी कर लेने के पश्चात् अभ्यर्थी को नामांकन प्रपत्र एवं शुल्क प्राप्ति रसीद का प्रिंटआउट सभी वांछित संलग्नकों के साथ कॉलेज के विभागीय कार्यालय में जमा करना आवश्यक है . नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा भी इस बार ऑन लाइन लेने का निश्चय किया गया है . प्रवेश परीक्षा पूर्व की भांति एक पाली में दो खण्डों में आयोजित की जाएगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न खंड ऑन लाइन पद्धति से और विषयनिष्ठ प्रश्न खंड लिखित पद्धति से होगी .

Next Article

Exit mobile version