गरीबों के लिए काम कर रही सरकार : विद्युतवरण

रांची : भाजपा सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण को लेकर कार्य कर रही है. इनके लिए सरकार की ओर से कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी है. इसमें उज्वला योजना, जन-धन योजना, खुले में शौच से मुक्ति का अभियान, फसल बीमा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:23 AM
रांची : भाजपा सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण को लेकर कार्य कर रही है. इनके लिए सरकार की ओर से कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी है. इसमें उज्वला योजना, जन-धन योजना, खुले में शौच से मुक्ति का अभियान, फसल बीमा और गांवों में बिजली पहुंचाने के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन व भीम-एप की योजनाएं प्रमुख हैं.

सरकार के तीन साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं. श्री महतो बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा रांची जिला व ग्रामीण के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि संगठन ही चुनाव जीतने का आधार है.

जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम करना भाजपा सरकार का संकल्प है. उन्होंने कहा कि हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की चर्चा ही नहीं करें, बल्कि उस पर अमल भी करें. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि मई माह से महानगर के सभी पूर्णकालिक बूथों पर प्रवास शुरू कर दिया जायेगा. सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. बैठक में विधायक राम कुमार पाहन, प्रो आदित्य साहु, ऊषा पांडेय, संजीव विजयवर्गीय, शिवपूजन पाठक, हेमंत दास, संजय जायसवाल, आरती सिंह, राजू सिंह, केके गुप्ता, रणधीर चौधरी, जर्नादन शाह, पंकज वर्मा, अजय अग्रवाल मुकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version