टाटीसिलवे में शराब दुकान को लेकर तनाव

रांची: टाटीसिलवे के आदर्शनगर-हरिनगर इलाके में एक शराब दुकान खोलने को लेकर तनाव हो गया है. जहां स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं शराब दुकान के संचालक का कहना था कि हम दुकान खोल लेंगे, तो कोई क्या कर लेगा. दरअसल यह शराब दुकान पहले रांची-पुरूलिया मार्ग पर टाटीसिलवे थाना अंतर्गत अारागेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:25 AM
रांची: टाटीसिलवे के आदर्शनगर-हरिनगर इलाके में एक शराब दुकान खोलने को लेकर तनाव हो गया है. जहां स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं शराब दुकान के संचालक का कहना था कि हम दुकान खोल लेंगे, तो कोई क्या कर लेगा. दरअसल यह शराब दुकान पहले रांची-पुरूलिया मार्ग पर टाटीसिलवे थाना अंतर्गत अारागेट में थी.

नेशनल हाइवे तथा स्टेट हाइवे के किनारे शराब दुकान चलाने की सुप्रीम कोर्ट की मनाही के बाद इसे शिफ्ट करके टाटीसिलवे के उक्त जगह पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है. पर स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे कॉलोनी का माहौल खराब होगा.

पहले रियाडा एरिया फेज-वन स्थित एसअारएस पार्क के सामने स्थित एक दुकान में शराब बेची जानी थी, पर विरोध के बाद मकान मालिक ने शराब विक्रेता से दुकान वापस ले लिया. इसके बाद हरिनगर सब्जी बाजार के पास मंगलवार को यह दुकान खोल दी गयी. इसके बाद वहां तनाव हो गया. सबके विरोध के बाद मकान मालिक ने वहां से भी दुकान हटवा दिया. इसी के बाद वहां तनाव है. ग्रामीण राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के राज्यसभा में पूछे गये एक सवाल तथा संबंधित मंत्री के उस जवाब का हवाला दे रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि अनुसूचित (पेसा) इलाके में शराब दुकान खोलने की अनुमति पंचायत से लेनी है. गौरतलब है कि टाटीसिलवे की उक्त कॉलोनी टाटी पश्चिमी पंचायत का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version