महंगी होगी बिजली: आज मेदिनीनगर में आयोग करेगा जनसुनवाई, 3.10 की जगह 5.25 रुपये प्रति यूनिट तक दर बढ़ाने का प्रस्ताव
रांची : झारखंड में बिजली दरों में 70 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इस पर आयोग अलग-अलग प्रमंडलों में जनसुनवाई कर अंतिम रूप से फैसला लेगा. नियामक आयोग 13 अप्रैल को मेदिनीनगर टाउन हाॅल में […]
रांची : झारखंड में बिजली दरों में 70 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इस पर आयोग अलग-अलग प्रमंडलों में जनसुनवाई कर अंतिम रूप से फैसला लेगा.
नियामक आयोग 13 अप्रैल को मेदिनीनगर टाउन हाॅल में आम जनता के बीच टैरिफ पर जनसुनवाई करेगा. गौरतलब है कि वितरण निगम द्वारा दिसंबर 2016 को वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2020-21 तक के लिए टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. जिसमें अलग-अलग वर्षों के लिए अलग-अलग दर है.
भारी वृद्धि के प्रस्ताव : वितरण निगम ने न केवल प्रति यूनिट में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है बल्कि फिक्सड चार्ज भी लगभग तीन गुणा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. शहरी उपभोक्ताओं के फिक्सड चार्ज में 43 की जगह 120 रुपये प्रतिमाह से लेकर 300 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है. ग्रामीण उपभोक्ताओं के प्रतिमाह के बिजली खर्च में 25 से 50 रुपये केवल फिक्सड चार्ज में बढ़ाने का प्रस्ताव है. टैरिफ लगभग दोगुना बढ़ाने का प्रस्ताव है. ग्रामीण इलाकों में वर्तमान टैरिफ 1.60 रुपये है. इसे बढ़ा कर तीन रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है.