17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का गढ़ ढहेगा या बचेगा, फैसला आज

देवघर/रांची: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 13 अप्रैल यानी आज आयेगा. मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. लिट्टीपाड़ा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. इसे भाजपा फतह कर पायेगी या नहीं, इसका फैसला आज हो जायेगा. पिछले कई चुनावों में विजेता रहे साइमन मरांडी […]

देवघर/रांची: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 13 अप्रैल यानी आज आयेगा. मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. लिट्टीपाड़ा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. इसे भाजपा फतह कर पायेगी या नहीं, इसका फैसला आज हो जायेगा. पिछले कई चुनावों में विजेता रहे साइमन मरांडी झामुमो के प्रत्याशी हैं, तो हेमलाल मुर्मू भाजपा के. लिट्टीपाड़ा सीट पर इन दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है.
20 राउंड में होगी गिनती 12 बजे तक रिजल्ट
मतगणना की तैयारी के लिए पाकुड़ जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है. मतगणना स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. कुल 20 राउंड में गिनती होगी. जीत-हार का फैसला दोपहर 12 बजे तक आ जाने की उम्मीद है. हर टेबुल पर तीन-तीन मतदान कर्मी लगाये गये हैं.

मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए हर टेबुल पर एक-एक पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक के अलावा एक-एक माइक्रो अाब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ओवर अॉल मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी पाकुड़ और एसपी अजय लिंडा करेंगे. सुपर मॉनिटरिंग के लिए संताल परगना के आयुक्त, डीआइजी भी मौजूद रहेंगे.

आज इनके भाग्य का होगा फैसला
हेमलाल मुर्मू भाजपा
साइमन मरांडी झामुमो
किस्टो सोरेन झाविमो
जॉन जंतु सोरेन निर्दलीय
गया लाल देहरी निर्दलीय
शिवचरण मालतो निर्दलीय
गुपीन हेम्ब्रम निर्दलीय
हरिश्चंद्र हांसदा निर्दलीय
ज्योतिष बास्की निर्दलीय
श्रीलाल किस्कू निर्दलीय
1967 से अब तक हुए चुनाव के परिणाम
वर्ष विजेता दल
1967 बी मुर्मू निर्दलीय
1972 सोम मुर्मू हूल झारखंड
1977 साइमन मरांडी निर्दलीय
1980 साइमन मरांडी झामुमो
1985 साइमन मरांडी झामुमो
1990 सुशीला हांसदा झामुमो
1995 सुशीला हांसदा झामुमो
2000 सुशीला हांसदा झामुमो
2005 सुशीला हांसदा झामुमो
2009 साइमन मरांडी झामुमो
2014 डॉ अनिल मुर्मू झामुमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें