साहेबगंज में प्लांट लगा सकता है पतंजलि
रांची : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अपने उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अब झारखंड में कारोबार बढ़ायेगा. खासकर उत्तर पूर्वी भारत व म्यांमार तक पतंजलि अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अब झारखंड में बड़ा निवेश करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि पतंजलि झारखंड के साहिबगंज जिले में अपनी […]
केंद्रीय जहाजरानी मंत्री से बाबा रामदेव की बात भी हुई है. गौरतलब है कि साहेबगंज में यहां हाल ही में प्रधानमंत्री ने साहेबगंज में मल्टी मॉडल इनलैंड वाटर पोर्ट व वाटर वेज की आधारशिला रखी है. साथ ही साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल की आधारशिला भी रखी है. अब पतंजलि इस मार्ग के इस्तेमाल से उत्तर पूर्वी भारत समेत, म्यांमार तक अपने उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहता है. बताया गया कि कंपनी द्वारा साहेबगंज में एक निर्यात केंद्र भी बनाया जायेगा.
इस फैसले को प्रभाव में लाने के लिए फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनी द्वारा भी झारखंड सरकार से बातचीत की गयी है. हालांकि कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि छवि विरमानी ने इस बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि पतंजलि का फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. केवल रांची के मेगा फूड पार्क में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट पतंजलि द्वारा लगाया जाना है.