पेयजल स्वच्छता विभाग: सीएम ने की समीक्षा, रांची में दिसंबर तक पाइपलाइन बिछा दें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिसंबर तक रांची व धनबाद में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करें. साथ ही रांची के लिए 60 पानी टंकी के निर्माण का काम शीघ्र चालू करने व शहर में नयी तकनीक से पाइपलाइन बिछाने का काम करने को कहा. कोल्हान में मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत प्रोजेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 7:05 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिसंबर तक रांची व धनबाद में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा करें. साथ ही रांची के लिए 60 पानी टंकी के निर्माण का काम शीघ्र चालू करने व शहर में नयी तकनीक से पाइपलाइन बिछाने का काम करने को कहा. कोल्हान में मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा.

उन्होंने कहा कि एक साथ 1000 करोड़ से अधिक की पेयजलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. 20 अप्रैल को लिट्टीपाड़ा में संताल परगना के लिए पेयजलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए विभाग सारी औपचारिकता को पूरा करते हुए मई के प्रथम सप्ताह से काम शुरू कर दे. श्री दास ने उक्त बातें बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक में कही.
खर्च की चिंता नहीं करें
सीएम ने कहा कि झारखंड की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए खर्च की चिंता न करें. उन्होंने राज्य में पड़ रही गरमी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पाइपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति समय से करें. साफ पानी मिलने से न केवल बीमारियों से बचाव होगा, बल्कि कुपोषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा.
काम में देरी करने वालों को ब्लैक लिस्ट करें
श्री दास ने काम में देरी करने वाले ठेकेदारों को तत्काल चिह्नित कर ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया. साथ ही नयी कंपनी को काम का आबंटन करने को कहा. उन्होंने राज्य के सभी जलाशयों का गहरीकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि पानी का संग्रहण बढ़ेगा, तो आस-पास के गांवों में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जा सकेगी. गहरीकरण के लिए दर तय कर काम का आबंटन करें, ताकि समय की बचत हो सके.
पेयजल की छोटी-छोटी योजनाओं पर करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी संताल परगना और कोल्हान के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें. संताल के सभी ब्लॉकों का सर्वे कर पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना तैयार करें. जरूरत हो, तो नदी से जल की आपूर्ति करें. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेयजल की छोटी-छोटी योजनाओं पर भी काम करें.

Next Article

Exit mobile version