उन्होंने अधीक्षक डॉ एसके चौधरी से मिल कर लावारिस रखे गये शवाें के बारे मेें जानकारी दी. उन्होंने पूछा कि आपके यहां लावारिश शवों का निष्पादन कैसे किया जाता है. इस पर अधीक्षक ने बताया कि लावारिस शवाें को 72 घंटे तक रखा जाता है.
परिजनों के नहीं अाने पर मुक्ति संस्था को इसकी जानकारी दी जाती है. संस्था के सहयोग से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. श्री चंद ने कहा कि लावारिस शवों का निष्पादन हर हाल में 72 घंटे में हो जाना चाहिए. इसके लिए सरकार में फंड भी उपलब्ध है. वर्तमान में रिम्स के शीतगृह में 29 लावारिस शव है.