जीत के बाद बोले हेमंत, सरकार के चाल-चरित्र का जनता ने किया विरोध
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में मिली जीत पर कहा कि वहां की जनता ने राज्य सरकार द्वारा किये गये सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन और स्थानीयता के खिलाफ झामुमो को वोट दिया है. लोगों ने रघुवर दास और उनके आदिवासी-मूलवासी चाल-चरित्र के विरोध में मतदान किया है. […]
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में मिली जीत पर कहा कि वहां की जनता ने राज्य सरकार द्वारा किये गये सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन और स्थानीयता के खिलाफ झामुमो को वोट दिया है. लोगों ने रघुवर दास और उनके आदिवासी-मूलवासी चाल-चरित्र के विरोध में मतदान किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली भी रघुवर सरकार को नहीं बचा पायी. यह सरकार के अंत की शुरुआत है. मुख्यमंत्री को लोगों की भावना को देखते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. अपने आवास पर पत्रकारों से बातें करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो ने परंपरागत इतिहास दोहराया है. 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज है यह परिणाम. उन्होंने जीत के लिए लिट्टीपाड़ा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कहा कि उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी सरकार लगी थी.
चुनाव में सरकारी मशीनरी और योजनाओं का दुरुपयोग किया गया. मंत्री ने अनाज बांटा. प्रधानमंत्री तक से मोबाइल फोन बंटवाया. आधे-अधूरे कार्यों का उदघाटन और शिलान्यास करा दिया गया. मतदाताओं को भटकाने का यह प्रयास देश भर में पहली बार किया गया है. लिट्टीपाड़ा में 272 बूथों वाले विधानसभा क्षेत्र में 50 इवीएम का खराब होना और चुनाव शुरू कराने में देर करना सरकारी सिस्टम का एक षड्यंत्र था. पारदर्शी चुनाव होने से भाजपा की जमानत तक नहीं बचती.