छात्रों ने डीएसपी से कहा- पापा को मत बुलाइये सर, नहीं तो पिटाई लगेगी

रांची: कम उम्र के दो पहिया वाहन चालकों की धर-पकड़ के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को भी विभिन्न चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान 17 छात्र पकड़े गये. पकड़े जाने के बाद कई छात्र रोने लगे. छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 7:49 AM

रांची: कम उम्र के दो पहिया वाहन चालकों की धर-पकड़ के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को भी विभिन्न चौक- चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान 17 छात्र पकड़े गये. पकड़े जाने के बाद कई छात्र रोने लगे. छात्रों ने कहा कि हमलोग पापा व बड़े भाई को बिना बताये बाइक लेकर घर से निकल गये. उन्हें अगर पता चलेगा, तो हमारी बहुत पिटाई होगी़ उसके बाद हमें कभी भी बाइक चलाने नहीं मिलेगी.

हमलोगों को यहीं से छोड़ दीजिए सर. भविष्य में बाइक लेकर कभी नहीं निकलेंगे, लेकिन डीएसपी ने छात्रों की एक नहीं सुनी. सभी छात्रों को उनकी बाइक व स्कूटी के साथ चुटिया ट्रैफिक थाना भेज दिया गया. यहां छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया. सभी छात्रों के अभिभावकों के आने के बाद पीआर बांड भरवा कर व जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. इधर, डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने हिनू के पहले आइलेक्स सिनेमा हॉल, डिबडीह पुल व सेटेलाइट कॉलोनी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस के जवान से उलझे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष : मेन रोड में दो बजे के करीब कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ट्रैफिक पुलिस से उलझ गये़ सुरेंद्र सिंह को लगा कि हेलमेट पहनने के बाद भी पुलिस वालों ने उन्हें रोका. पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि वह पीछे से बिना हेलमेट के वाहन चला कर आ रहे लोगों को रोक रहे थे, तब मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version