Loading election data...

एक दिन रांची विवि के पी जी छात्रावास में भोजन और रात्रि विश्राम करे नैक की टीम

रांची : रांची विश्वविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) की टीम मूल्यांकन के लिए आ रही है. 17 तारीख सेलेकर 19 तारीख तक टीम यहां रहेगी. विश्वविद्यालय भी पूरी तरह तैयार है. रांची कॉलेज में बॉउड्री और गेट लग चुके हैं और रंग रोगन का काम चल रहा है. आज पभात खबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 4:55 PM

रांची : रांची विश्वविद्यालय में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) की टीम मूल्यांकन के लिए आ रही है. 17 तारीख सेलेकर 19 तारीख तक टीम यहां रहेगी. विश्वविद्यालय भी पूरी तरह तैयार है. रांची कॉलेज में बॉउड्री और गेट लग चुके हैं और रंग रोगन का काम चल रहा है. आज पभात खबर की डिजीटल टीम रांची विश्वविद्यालय के पी. जी छात्रावास पहुंची.

https://www.youtube.com/watch?v=OnUewAYYOI4?ecver=2

यहां हमने छात्रों के रहने की व्यवस्था उनको मिलने वाली सुविधाओं पर छात्रों से बातचीत की. पी. जी छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री ने कहा, यहां छात्रों को बहुत असुविधाएं है. लगभग तीन दशक से छात्रावास है लेकिन एक बार भी इसके रख – रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. बिजली, पानी और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है.
विधायक मद से बना शौचालय भी अब टूटने की कगार पर है. छात्रावास की एक बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि कब गिरेगी कहना मुश्किल है. छात्रावास में रहने वाले छात्र ब्रजेश ने बताया कि यहां असुविधाएं तो है ही लेकिन सबसे खतरनाक है यहां रहना. बिल्डिंग कब गिरेगी कहना मुश्किल है. अभी भी यहां 100 से ज्यादा छात्र रह रहे हैं. किसी का ध्यान इस पर नहीं है.
एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधि और सीनेट के सदस्य शशांक राज ने कहा, छात्रावास में कई चीजों को लेकर समय- समय पर मांग उठती रही है. इन मांगो पर ध्यान देना चाहिए. नैक की टीम आ रही है तो इन सभी चीजों पर काम होना चाहिए. घर में कोई शुभ काम होता है तो सारा घर सजता है. विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण छात्र यहां आते हैं इस पर ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version