यीशु की तरह आज्ञाकारी बन कर बनें महान : फादर लॉरेंस
नामकुम: प्रभु यीशु ईश्वर पुत्र होते हुए भी सामान्य मनुष्यों की तरह बन गये. उन्होंने हमारे पापों की मुक्ति के लिए खुद पर हुए अत्याचारों को सहजता से सहन किया. गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपना प्राण त्यागा था. यह बातें सामलौंग पेरिस के लोवाडीह स्थित लुर्द माता के चर्च […]
नामकुम: प्रभु यीशु ईश्वर पुत्र होते हुए भी सामान्य मनुष्यों की तरह बन गये. उन्होंने हमारे पापों की मुक्ति के लिए खुद पर हुए अत्याचारों को सहजता से सहन किया. गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपना प्राण त्यागा था.
यह बातें सामलौंग पेरिस के लोवाडीह स्थित लुर्द माता के चर्च में गुड फ्राइडे के मौके पर आयोजित अनुष्ठान के दौरान फादर लारेंस डुंगडुंग ने बाइबल के विभिन्न पाठों की व्याख्या के दौरान कही. अनुष्ठान के पहले सत्र में फादर अनिल कुजूर की अगुवाई में प्रभु को क्रूस पर चढ़ाये जाने तथा क्रूस के रास्ते पर 14 स्थानों का सजीव चित्रण किया गया.
वहीं फादर अनिल पन्ना व उनकी टीम द्वारा पुण्य सप्ताह के गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम के दौरान फा. नेल्सन बारला, फा. अगुस्टिन, फा. जेवियर केरकेट्टा, फा. रोस्टर बारला, निरंजन खलखो, जोसेफ मिंज, रोबिन एक्का, सुनील तिग्गा सहित हजारों की संख्या में विश्वासी मौजूद थे.