रांची विश्वविद्यालय पीजी छात्रावास जर्जर

रांची: रांची विवि पीजी ब्वॉज छात्रावास की हालत काफी जर्जर है. छत सहित दीवारों की हालत काफी खराब है. छत कभी भी गिर सकती है. इतना ही नहीं छात्रावास में बिजली, पेयजल व स्नान करने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. छात्रों को स्नान करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. हालांकि छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:44 AM
रांची: रांची विवि पीजी ब्वॉज छात्रावास की हालत काफी जर्जर है. छत सहित दीवारों की हालत काफी खराब है. छत कभी भी गिर सकती है. इतना ही नहीं छात्रावास में बिजली, पेयजल व स्नान करने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है.

छात्रों को स्नान करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. हालांकि छात्रों ने अपने चंदे से एक मोटर लगाया है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. छात्रावास के मेस(रसोई घर) की स्थिति भी खराब है. विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए छात्रावास में कोई साधन नहीं है.

सुरक्षा भी नहीं हैं. गेट टूटा हुआ है. छात्रों की शिकायत पर शुक्रवार को पीजी छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री ने छात्रावास का भ्रमण किया. खराब हालत देख कर इसकी शिकायत कुलपति से करने की बात कही. श्री खत्री ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट नैक टीम को भी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि नैक टीम के सदस्यों से एक दिन का खाना छात्रावास के इसी रसोई घर में बनाकर छात्रावास में ही खाने का आग्रह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version