पूर्व विधायक कुंती सिंह ने पूर्व मंत्री बच्चा सिंह पर लगाया आरोप, कहा राजीव मामले की सीबीआइ जांच नहीं करा आरोपियों को बचाया
धनबाद: स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह की पत्नी और झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में अपने देवर और झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह पर कई आरोप लगाये हैं. हाल ही हुए नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में बच्चा सिंह ने आरोप लगाया था कि कुंती देवी के पुत्र […]
धनबाद: स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह की पत्नी और झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में अपने देवर और झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह पर कई आरोप लगाये हैं. हाल ही हुए नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में बच्चा सिंह ने आरोप लगाया था कि कुंती देवी के पुत्र झरिया विधायक संजीव सिंह का इसमें हाथ है. संजीव के चचेरे भाई थे नीरज. नीरज सिंह स्व. सूर्यदेव सिंह के अनुज स्व. राजन सिंह के पुत्र थे. परिवार के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप से उनके समर्थक सकते में हैं.
क्या कहा कुंती ने सिंह मेंशन में झरिया की पूर्व भाजपा विधायक कुंती देवी ने कहा : मेरा बड़ा बेटा राजीव रंजन लोकप्रिय हो रहा था. झरिया में बड़ी रैली की थी. उसे वर्ष 2005 में झरिया से विधानसभा चुनाव लड़ना था. तब बच्चा सिंह वहां से विधायक थे. राजीव रंजन की लोकप्रियता से किसको राजनीतक हानि होनी थी? राजीव रंजन को लापता कर हत्या कर दी गयी. राजीव की हत्या की खबर के बाद सिंह मैंशन से रातों रात कौन-कौन लोग बैग व झोला में सामान समेट कर निकल गये? बच्चा सिंह ने मंत्री रहते राजीव मामले की सीबीआइ जांच नहीं करा कर आरोपियों को बचाया.
कुंती सिंह ने कहा कि आज बच्चा राजनीतिक लोकप्रियता के कारण नीरज की हत्या बता सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. राजीव रंजन की हत्या भी तो राजनीतिक लोकप्रियता के कारण हुई. ऐसे में जिनको राजानीतिक हानि होनी थी, उनलोगों ने ही हत्या करायी होगी. हो सकता है कि आज बच्चा सिंह जिसके साथ हैं, उनलोगों ने ही राजीव की हत्या मेरे विरोधियों से मिल कर करायी हो. राजीव की हत्या भी पूरी तरह राजनीतिक थी. फिर राजनीति करने वाले वैसे लोगों के खिलाफ क्यों नहीं जांच होनी चाहिए. राजीव की हत्या के बाद अपने ही घर के लोग कहते थे कि उसे ऐसा कर दिया कि कफन तक नसीब नहीं हुआ. उसके नाम पर कोई पानी नहीं गिराया. मैं मां होकर क्यों नहीं समझूंगी कि घर के लोगों ने विरोधियों के साथ मिलकर राजीव की हत्या करवायी.
नीरज सिंह हत्याकांड की तरह रंजय हत्याकांड के षडयंत्रकारी की भी गिरफ्तारी की जाये : मनीष
झरिया विधायक संजीव सिंह के अनुज मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम ने कहा है कि पुलिस नीरज हत्याकांड को रंजय हत्या का प्रतिशोध मान रही है. नीरज की हत्या मेरे बड़े भाई विधायक ने करायी, तो रंजय की हत्या किसने करायी? पुलिस इसका भी खुलासा करे. ढाई माह बीत गये रंजय हत्याकांड में पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है. नीरज हत्याकांड में शूटर अभी पकड़े नहीं गये हैं. पुलिस षडयंत्र के आरोप में विधायक संजीव सिंह समेत मैंशन से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रंजय हत्याकांड की पुलिस जांच में नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू मामा का नाम आया है. बबलू तो रघुकुल व धैया से जुड़ा हुआ है. डीआइजी कह चुके हैं कि बबलू किस घराने से जुड़ा हुआ है. ऐसे में रंजय हत्याकांड के षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए. रंजय की हत्या 29 जनवरी को कर दी गयी थी.