पाक पर बमों से हमला करे भारत : डॉ तोगड़िया

रांची: कश्मीर में सेना पर हमला करनेवालों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए भारत सरकार को कारपेट बॉम्बिंग करना चाहिए. अगर ऐसे तत्वों को नहीं रोका गया, तो टाटा और रांची जैसे शहर में भी ऐसी ताकतें सिर उठाने लगेंगी. यह बातें विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कही. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:54 AM
रांची: कश्मीर में सेना पर हमला करनेवालों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए भारत सरकार को कारपेट बॉम्बिंग करना चाहिए. अगर ऐसे तत्वों को नहीं रोका गया, तो टाटा और रांची जैसे शहर में भी ऐसी ताकतें सिर उठाने लगेंगी. यह बातें विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कही. श्री तोगड़िया जमशेदपुर दौरे के क्रम में शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन में प्रेस काॅन्फ्रेंस में बोल रहे थे. डॉ तोगड़िया ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

चुनाव रोकवाने का प्रयास किया. मतदान के दौरान 22 स्थानों पर इवीएम जलवा दिये. जवानों पर हमले करवाये. अब पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होना चाहिए, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीख लेते हुए पाकिस्तान पर बम से हमला करना चाहिए.

जब अमेरिका से पाकिस्तान के निकट पहुंच कर बम दागा जा सकता है, तो फिर लाहौर तो दिल्ली से 800 किलोमीटर की ही दूरी पर है. अब पाकिस्तान को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है. कश्मीर में सेना पर किया गया हमला देश पर हमला है और इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि गो हत्या निषेध पर ऐसा कानून बने, जो देश भर में लागू हो. संसद से कानून पास हो, ताकि गो की रक्षा हो सके. गो रक्षकों के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन मेरे पास ऐसे 101 मामलों की सूची है, जिसमें कई गो रक्षकों की हत्याएं कर दी गयी हैं.
तीन हजार गांवों में मुफ्त शिक्षा देगी विहिप
डॉ तोगड़िया ने कहा कि विहिप हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए तीन मुद्दे पर काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार. इन तीनों के तहत हम लोग स्कूल चला रहे हैं .देश में 52 हजार गांवों में मुफ्त प्रारंभिक शिक्षा दी जा रही है. इसके तहत झारखंड के तीन हजार गांवों में शिक्षा दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version