Loading election data...

जर्मनी की कंपनी करेगी रांची में स्मार्ट सिटी के विकास का काम

रांची: रांची के एचइसी एरिया में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का विकास जर्मनी की कंपनी करेगी. नगर विकास विभाग ने जर्मन कंपनी लामेयर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रांची स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया है. तीन वर्षों तक यह कंपनी डीपीआर बनाने से लेकर स्मार्ट सिटी की तमाम सुविधाओं का डिजाइन तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:55 AM
रांची: रांची के एचइसी एरिया में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी का विकास जर्मनी की कंपनी करेगी. नगर विकास विभाग ने जर्मन कंपनी लामेयर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रांची स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया है. तीन वर्षों तक यह कंपनी डीपीआर बनाने से लेकर स्मार्ट सिटी की तमाम सुविधाओं का डिजाइन तैयार करेगी. टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरा कराने में सहयोग करेगी. कंपनी यह काम केपीएमजी के सहयोग से करेगी. गौरतलब है कि तीन वर्षों के लिए कंपनी को लगभग 12 करोड़ रुपये का भुगतान कंसल्टेंसी चार्ज के रूप में किया जायेगा.
1500 करोड़ की लागत से होना है स्मार्ट सिटी का निर्माण : एचइसी की 375 एकड़ जमीन पर स्मार्ट सिटी का निर्माण होगा. स्मार्ट सिटी को पूरी तरह स्मार्ट बनाने का प्रस्ताव है. एक ऐसा क्षेत्र, जहां हर सुविधा मिनटों में उपलब्ध हो. स्मार्ट सिटी में दफ्तर, पार्क, आवास, हाई स्पीड इंटरनेट, वाइफाइ, प्रशिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि की सुविधा होगी. पूरे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रस्ताव है. पहले चरण में नगर विकास विभाग 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
हाई स्पीड इंटरनेट, पाइप लाइन से गैस, 24 घंटे सातों दिन बिजली व पानी की सुविधा, घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे, बिजली के स्मार्ट खंभे लगाये जायेंगे, सभी घरों व कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा होगी, चौड़ी सड़कें, पार्क, कन्वेंशन सेंटर की सुविधा भी होगी, अरबन ट्वीन टावर का होगा निर्माण, सरकारी और निजी कंपनियों के कार्यालय यहां से होंगे संचालित, स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम होगा, हेल्थ सर्विस डोर स्टेप पर होगी, झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की होगी स्थापना

Next Article

Exit mobile version