यूनिवर्सिटी लोक अदालत व एक साथ 500 लिटरेसी क्लब खोलने का बना रिकाॅर्ड
रांची : एक ही दिन में यूनिवर्सिटी लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामले सुलझाने आैर एक साथ 500 स्कूलों में लिटरेसी क्लब खोलने का रिकाॅर्ड बना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रिकाॅर्ड लिम्का बुक अॉफ रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है. यह उपलब्धि झारखंड को मिली है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस […]
रांची : एक ही दिन में यूनिवर्सिटी लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामले सुलझाने आैर एक साथ 500 स्कूलों में लिटरेसी क्लब खोलने का रिकाॅर्ड बना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रिकाॅर्ड लिम्का बुक अॉफ रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है. यह उपलब्धि झारखंड को मिली है.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा ने एक साथ मांडर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से 500 स्कूलों में लिटरेसी क्लब का उदघाटन किया था. उल्लेखनीय है कि झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस व झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस डीएन पटेल के मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी लोक अदालत का आयोजन तथा लिटरेसी क्लब का उदघाटन किया गया था.