झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति की बैठक में पर्यटन विभाग को चेतावनी, मांग पूरी नहीं हुई, तो करेंगे हड़ताल
अनगड़ा: झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को जोन्हा फॉल में हुई. इसमें जोन्हा, सीता, हुंडरू, दशम, पंचघाघ, हिरणी फॉल के पर्यटन मित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों से सात सूत्री मांगों पर दिसंबर में हुई वार्ता में मांगों पर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन मिला था, […]
अनगड़ा: झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को जोन्हा फॉल में हुई. इसमें जोन्हा, सीता, हुंडरू, दशम, पंचघाघ, हिरणी फॉल के पर्यटन मित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों से सात सूत्री मांगों पर दिसंबर में हुई वार्ता में मांगों पर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन मिला था, लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद कोई पहल नहीं हुई.
मांगों में स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि, ग्रुप बीमा, मेडिकल सुविधा, पीएफ लागू कराना व भत्ता देना शामिल था. वार्ता में दैनिक मानदेय तत्काल 350 रुपये करने की बात कही गयी थी, लेकिन उसे भी लागू नहीं किया गया.
वक्ताअों ने कहा कि पांच जून तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पर्यटन मित्र हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन पर्यटन सचिव राहुल शर्मा को सौंपा गया. बैठक में राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, सुशांत लोहरा, धनंजय महतो, योगेश्वर अहीर, सोहन बेक, कांडे मुंडा, सिप्रिया टूटी, पांडा मुंडा, सुरजन लोहरा, अर्जुन पाहन, विष्णु बेदिया, नितेश पूर्ति आदि शामिल थे.